IAS बनना है तो अध्ययन में Interest पैदा करें: संस्कृति IAS Coaching के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर ए. के. अरुण सर

IAS Coaching
IAS Coaching

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अध्ययन कर रहे अधिकांश युवाओं में देश के उच्च प्रशासनिक पदों को प्राप्त करने की चाहत होती है। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम विस्तृत है और प्रतिस्पर्धा अधिक है। इस परीक्षा में अभ्यर्थी कैसे सफल हों इस रणनीति को जानने के लिए हमारी टीम ने बात की है संस्कृति IAS Coaching के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर ए. के. अरुण सर से।

IAS Coaching
IAS Coaching

ए. के. अरुण सर  UPSC सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अर्थव्यवस्था पढ़ाते हैं। इस परीक्षा के दृष्टिगत अर्थव्यवस्था विषय के पूरे भारत में सर सर्वश्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ हैं। सर अपने अध्यापन कौशल के कारण छात्रों के बीच में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। वर्तमान में सर संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं, जो  UPSC की तैयारी कराने वाली देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था है। यह कोचिंग प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक रिजल्ट देती है।

सर से प्रश्न था कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा तथाकथित रूप में कठिन मानी जाती है, अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कैसे करें?

अभ्यर्थी को यह समझना होगा कि यह परीक्षा बहुचरणी है, जिसके प्रत्येक चरण में आयोग अभ्यर्थी से अलग-अलग अपेक्षाएं रखता है। वह अभ्यर्थी जो इन अपेक्षाओं को पूरा कर देते हैं वह सफल हो जाते हैं।

सर से अगला प्रश्न था कि आयोग अभ्यर्थी से क्या अपेक्षाएं करता है?

सर ने जबाव में कहा कि इस परीक्षा को पास कर देश के ऊँचे प्रशासनिक पद प्राप्त होते हैं, जिसके लिए आयोग छात्रों से तार्किक क्षमता, विश्लेषण क्षमता, निर्णयन क्षमता आदि की अपेक्षा करता है। चूँकि एक प्रशासक में यह योग्यताएं अपेक्षित होती हैं।

सर से पूछा कि अभ्यर्थी आयोग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयारी कैसे करें?

सर कहते है कि अभ्यर्थी आयोग की अपेक्षाओं को दो तरीकों से समझ सकते हैं-

  1. परीक्षा के पाठ्यक्रम से
  2. विगत वर्षों के प्रश्नों से

परीक्षा का पाठ्यक्रम यह बताता है कि क्या पढ़ना है और क्या नहीं, जबकि विगत वर्षों के प्रश्न बताते हैं कि पाठ्यक्रम के किस अंश को कितनी गहराई से पढ़ना है और पाठ्यक्रम के इतर क्या पढ़ना है।

सर कहते हैं कि यदि अभ्यर्थी सफल होना चाहता है तो पाठ्यक्रम और विगत वर्षों के प्रश्नों को इतनी बार पढ़ना चाहिए कि पाठ्यक्रम जुबान पर हो और परीक्षा में आया हर प्रश्न ज़ेहन में हो। ये संभव तब  होगा जब अभ्यर्थी को अध्ययन में रूचि होगी। यानी अभ्यर्थियों को अध्ययन में रूचि विकसित करनी होगी।

 

आपके समक्ष पेश इस लेख में UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई हैं। ऐसी आशा की जाती है कि यह लेख आपकी सफलता प्राप्ति में सहायक साबित होगा।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
क्या आप \"Janbharat News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

पंचांग