Mahua Moitra:’वह भारत में थीं, तो संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल दुबई से कैसे हुआ?’, Tmc सांसद को लेकर Bjp के सवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Moitra's parliamentary login ID used in Dubai when she was in India: BJP MP Nishikant Dubey

निशिकांत दुबे
– फोटो : Social Media

विस्तार


रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। तमाम दलों ने मोइत्रा की जमकर आलोचना की। वहीं कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मामले पर कार्रवाई कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद पर रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाय था। एक बार फिर निशकांत दुबे ने टीएमसी सांसद के संसदीय लॉगिन आईडी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया कि जब महुआ मोइत्रा भारत में थी तो उनका लॉगिन आईडी दुबई से इस्तेमाल किया जा रहा था। गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने जांच एजेंसियों को यह जानकारी दी। 

निशिकांत दुबे के गंभीर आरोप,कहा- यह गंभीर मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मोइत्रा पर हमला करते हुए उन्होंने लिखा, एक सांसद ने चंद पैसों के लिए देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। हैरत की बात तो तब है जब वह भारत में थी तो उनकी सांसदीय आईडी दुबई से लॉगिन की गई। आपको बता दें प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केंद्रीय एजेंसियों सहित पूरी भारत सरकार इस एनआईसी का प्रयोग करती है। दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा, क्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्ष को अभी भी राजनीति करनी है? लोग निर्णय लेंगे। हालांकि उन्हें सीधे तौर पर मोइत्रा का नाम लेते हुए पोस्ट में वह बचते दिखाई दिए। 

 

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
क्या आप \"Janbharat News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

पंचांग